महारानी लक्ष्मीबाई जयंती पर झांसी रानी पार्क में श्रद्धांजलि, स्मारक की उपेक्षा पर प्रशासन की निंदा

मुजफ्फरनगर: राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष और प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने मंगलवार को महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर झांसी रानी पार्क स्थित उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने महारानी लक्ष्मीबाई को महिला सशक्तिकरण की प्रतीक बताते हुए उनके बलिदान और योगदान को नमन किया।

मनीष चौधरी ने स्मारक की साफ-सफाई न होने पर गहरी नाराजगी जताई और नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन व प्रशासन की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह महापुरुषों और वीरांगनाओं का अपमान है, जिन्होंने देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे स्मारकों का रखरखाव और सम्मान सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

राष्ट्रीय महासचिव फैजुर रहमान ने भी प्रशासन की लापरवाही को निंदनीय करार दिया। उन्होंने बताया कि स्मारक के पास नगरपालिका की महिला ईओ का आवास है, फिर भी इस ऐतिहासिक स्थल की उपेक्षा हुई। उन्होंने स्मारक और पार्क के सौंदर्यकरण व सफाई की मांग उठाई।

इस दौरान, सामाजिक संस्था के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे और महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान को याद करते हुए पुष्प अर्पित किए।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts