धौलपुर अभिभाषक संघ के वार्षिक चुनाव संपन्न हुए, जिसमें प्रशांत हुडावाल ने 205 मतों के बड़े अंतर से विजय हासिल की।मुख्य चुनाव अधिकारी महेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में प्रशांत हुडावाल को 313, हरिशंकर मुद्गल को 108, अशोक कुमार अग्रवाल को 29, और अमित कुमार उपाध्याय को 15 मत मिले, जबकि तीन मत निरस्त हुए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर द्वारिका प्रसाद ने 109 मतों से जीत दर्ज की, जबकि उपाध्यक्ष पद पर ऋषि कुमार शर्मा ने 42 मतों से विजय पाई। महासचिव पद पर विशाल शर्मा ने 65 मतों के अंतर से जीत हासिल की, और संयुक्त सचिव पद पर पुष्पेंद्र शर्मा ने 40 मतों से विजय प्राप्त की।
चुनाव प्रक्रिया में सहायक निर्वाचन अधिकारियों और वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सहयोग सराहनीय रहा। विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए अध्यक्ष प्रशांत हुडावाल ने अधिवक्ताओं के हित में काम करने का आश्वासन दिया।