Search
Close this search box.

रामगढ़ : बार एसोसिएशन चुनाव चरणजीत सिंह बने अध्यक्ष,

रामगढ़ में बार एसोसिएशन के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। मतदान सुबह 8:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक चला, जिसके बाद परिणाम घोषित किए गए। अध्यक्ष पद के लिए चरणजीत सिंह और मनीष पोसवाल के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। कुल 64 में से 63 वोट डाले गए, जिनमें से 2 वोट निरस्त हो गए। चरणजीत सिंह ने 34 वोट हासिल कर मनीष पोसवाल (27 वोट) को 7 वोटों से हराया।

उपाध्यक्ष पद के लिए फखरुद्दीन खान ने 43 वोटों से जीत दर्ज की, जबकि अविनाश कुमार शर्मा को 20 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद पर अशोक कुमार और राहुल गोयल को बराबर 30-30 वोट मिले, लेकिन निर्णायक गोली डाले जाने पर अशोक कुमार विजयी घोषित हुए।चुनाव के बाद विजेताओं का अधिवक्ताओं ने साफा बांधकर और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts