धौलपुर। नगर परिषद धौलपुर द्वारा आयोजित शरद महोत्सव 2024 के अंतर्गत रात्रि कार्यक्रमों में मेला रंगमंच पर राजस्थानी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद शहर को साफ, सुंदर और स्वच्छ बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में ब्रज लोक कला समिति बहज डीग के कलाकारों ने ब्रज वंदना, मयूर नृत्य, महारास नृत्य, लोक नृत्य, फूलों की होली, चरी नृत्य, घूमर नृत्य, आपा चक्री, रंगीलो म्हारो ढोलना, कालबेलिया नृत्य जैसी प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।फूलों की होली और दीपक नृत्य जैसे विशेष आकर्षणों का दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। मंच संचालन एडवोकेट रंजीत दिवाकर ने किया, जबकि कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में संतोष राजपूत, पूजा नरसल, नीरज शर्मा, गौतम सिंह, और सौरभ गुर्जर उपस्थित रहे।