मुजफ्फरनगर में किसान दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में किसानों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिसे अपर जिलाधिकारी ने गंभीरता से सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए चल रही योजनाओं को सही ढंग से उनके तक पहुंचाया जाना चाहिए, साथ ही कृषि क्षेत्र से संबंधित विभागों की योजनाओं की जानकारी किसानों को तकनीकी सहायकों के माध्यम से दी जाए।
अपर जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों के हित को सर्वोपरि रखते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने किसानों को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। किसान दिवस में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, उप कृषि निदेशक संतोष कुमार, जिला कृषि अधिकारी, किसान बंधु और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।