मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी (सपा) के जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का कथित अपमान किए जाने के खिलाफ महावीर चौक से जिला मुख्यालय तक विरोध मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने “अमित शाह को बर्खास्त करो” और “बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” जैसे नारे लगाए।
धरने में सपा के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए गृहमंत्री से सार्वजनिक माफी और बर्खास्तगी की मांग की। जिला अध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर के संविधान ने वंचितों, दलितों और पिछड़ों को अधिकार दिए हैं, लेकिन भाजपा और आरएसएस की सोच हमेशा से अपमानजनक रही है। सपा ने चेतावनी दी कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इस प्रदर्शन में सपा के विभिन्न पदाधिकारी और कार्यकर्ता, जैसे महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी, जिला महासचिव विकिल चौधरी, सपा प्रदेश सचिव विनय पाल, और अन्य प्रमुख नेता शामिल रहे।