मुजफ्फरनगर जनपद के स्वरूप प्लाजा स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र (नगर क्षेत्र) पर एक दिवसीय विकास खंड स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।संगोष्ठी एवं कार्यशाला के उद्देश्यों और लक्ष्यों पर खंड विकास अधिकारी अमरवीर ने विस्तार से जानकारी दी।
डा. वीरपाल निर्वाल ने उपस्थित प्रधान अध्यापकों और शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने बताया कि सरकार शिक्षण संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करके गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, छात्रों के लिए समय पर पुस्तकों का वितरण, स्कूल ड्रेस की उपलब्धता, जर्जर विद्यालयों का कायाकल्प और शिक्षा के आधुनिकीकरण जैसे कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करना चाहती है।
इससे पूर्व, खंड विकास अधिकारी नगर क्षेत्र अमरवीर ने डा. वीरपाल निर्वाल को पुष्प भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भाजपा बिजेंद्र पाल, जिला समन्वयक सुशील कुमार, प्रधान अध्यापक राजन वशिष्ठ, कपिल तोमर, जिला संयोजक सांस्कृतिक रामकुमार शर्मा, स्टेनो अक्षय शर्मा, रविंद्र सिंह, सीताराम, ईश्वर चंद शर्मा सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।