मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने काले वाला झील का निरीक्षण किया। यह झील वन विभाग द्वारा पुर्नस्थापन और ईको टूरिज्म के रूप में विकसित की जा रही है। काले वाला झील का कुल क्षेत्रफल 1150 हेक्टेयर है, जो आठ ग्रामों में फैला हुआ है। इन ग्रामों के नाम हैं: अलमावाला, जिन्दावाला, बहमनबगला, बसेड़ा-द्वितीय, तुगलकपुर, गोधना, झबरपुर, और कालेवाला। प्रशासन ने इन ग्रामों में डिमार्केशन का कार्य शुरू कर दिया है, हालांकि यह कार्य अभी पूरा नहीं हो पाया है। विशेष रूप से अलमावाला, तुगलकपुर और कालेवाला क्षेत्रों में डिमार्केशन कार्य बाकी है, जो मैन झील के क्षेत्र में आते हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि राजस्व और वन विभाग की संयुक्त टीम गठित की जाए, ताकि कब्जामुक्त कराकर सीमांकन कार्य को शीघ्र पूरा किया जा सके। इससे वन विभाग को ईको टूरिज्म के रूप में झील के विकास में मदद मिलेगी। निरीक्षण के दौरान उप जिला अधिकारी सदर निकिता शर्मा और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।