बागपत। एक दर्दनाक हादसा बागपत जिले के बिलोचपुरा गांव के पास हुआ। सादिक पठान (24) नामक युवक बाइक से बसोध जा रहा था, तभी पीछे से आ रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार गिर पड़ा और ट्रैक्टर का पहिया युवक के सिर पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक घटना स्थल से फरार हो गया, जबकि ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है। ड्राइवर की तलाश जारी है।
