आगरा, अखिल भारतीय जाटव महासभा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, मा0 जसराम बाबू जी का आगरा में भव्य स्वागत किया गया। रमांडा कट पर आयोजित स्वागत समारोह में प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्ष आगरा, जगमौहन वर्मा ने फूल-मालाओं और छायाचित्रों से जसराम बाबू का सम्मान किया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव जितेन्द्र कुमार पिप्पल, प्रदेश सचिव नन्दकिशोर शास्त्री, मुख्य मण्डल प्रभारी आगरा जगमौहन वर्मा समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
समारोह में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की बाह प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदेश महासचिव जितेन्द्र कुमार पिप्पल ने इस अवसर पर कहा कि हमें बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में एकता बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने सभी से अपनी सोच बदलने की अपील की और कहा, “सोच बदलो, जिंदगी बदल जाएगी।”समारोह में समाजसेवियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी सक्रिय भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।