होली से पहले योगी कैबिनेट ने दिए कई तोहफे

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में सोमवार को कैबिनेट की अहम बैठक हुई, जहां 19 प्रस्तावों को मंजूरी मिली। कैबिनेट की बैठक के बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रेस कांफ्रेंस कर इन फैसलों के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जनपद बलिया में मेडिलक कॉलेज के लिए निशुल्क भूमि का हस्तांतरण हुआ है, जिला कारागार की 14.08 एकड़ भूमि को चिकित्सा शिक्षा विभाग को निशुल्क हस्तांतरित करने पर मंत्रिपरिषद द्वारा मंजूरी दी गई है। इसमें से 12.39 पर मेडिकल कॉलेज को मिलेगा, लगभग 2 एकड़ भूमि पर स्वतंत्रता सेना चित्तू पांड्ये की मूर्ति को स्थापित किया जाएगा, साथ ही इसका सौंदर्यीकरण भी होगा।

मेडिकल कॉलेज का नाम स्वतंत्रता सेना चित्तू पांड्ये के नाम पर ही रखा जाएगा।  चित्तू पांड्ये देश का गौरव हैं और इसलिए उन्हीं के नाम पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा। बुलंदशहर में नर्सिंग कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा। राष्ट्रीय कृषि विद्यालय की 4570 वर्गमीटर भूमि को चिकित्सा शिक्षा विभाग को निशुल्क हस्तांरित किए जाने पर मंत्रिपरिषद की मंजूरी मिली।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts