मुजफ्फरनगर जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक शातिर आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस उपमहानिरीक्षक के निर्देशन में और पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में कोतवाली नगर पुलिस ने यह कार्रवाई की।
नाबालिग दिव्यांग बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को न्यू गुडलक बारात घर के पास मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है।

















