डीडवाना जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, सिविल राइट्स एवं एएचटी राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक डीडवाना-कुचामन के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक का उद्देश्य गुमशुदा नाबालिग बच्चों की अधिक से अधिक दस्तयाबी सुनिश्चित करना था। “अभियान खुशी-IX” के तहत 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में जिला डीडवाना-कुचामन के विभिन्न थानों में मनोनीत बाल कल्याण अधिकारी, बाल अधिकारिता विभाग, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, चाइल्ड हेल्पलाइन, किशोर न्याय बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी एवं विभिन्न एनजीओ के सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को अभियान के तहत गुमशुदा बच्चों को शीघ्र दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में विभिन्न विभागों एवं एनजीओ के सदस्यों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। आमजन से अपील की गई कि यदि उनके आसपास बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सराय, होटल, ढाबा, फैक्ट्रियों आदि स्थानों पर नाबालिग बच्चे काम करते हुए अथवा लावारिस स्थिति में दिखें तो तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाने को सूचित करें।

















