पीएम श्री स्कूल की छात्राओं ने किया प्रशासनिक कार्यालयों का दौरा

सिरोही के पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने नगर परिषद, जिला कलेक्ट्रेट, जिला कोषालय, तहसील कार्यालय और पीएफए का अवलोकन किया। इस शैक्षणिक यात्रा का उद्देश्य नागरिकता कौशल, संवैधानिक मूल्य और 21वीं सदी की शिक्षा के तहत शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली को समझना था।

नगर परिषद में छात्राओं को आयुक्त, प्रशासक, जल, बिजली, सफाई और वित्त से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी दी गई। हरिश गोस्वामी ने नगर परिषद के कार्यों का परिचय कराया। जिला कलेक्टर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, उपखंड अधिकारी और तहसीलदार कार्यालय का भी भ्रमण कराया गया।

जिला कोषालय में कोषाधिकारी अलका राव ने छात्राओं से कार्यालय कार्य प्रणाली से जुड़े प्रश्न पूछे। छात्राओं ने इस अवसर पर उनके साथ समूह फोटो भी खिंचवाई।

पीएफए का अवलोकन सचिव चंद्रभान मोटवानी के साथ किया गया, जहां जीव-जंतुओं और पेड़-पौधों को देखकर छात्राओं ने अनेक प्रश्न किए।

कार्यक्रम में पीएम श्री प्रभारी अनिता चौहान, व्याख्याता तृप्ति डाबी, शिक्षक गोपाल सिंह राव और चिन्हित छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को निजी विद्यालयों से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं। विद्यालय की छात्राओं को अनुशासन बनाए रखने और अपने ज्ञान को समृद्ध करने की प्रेरणा दी गई।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts