कठूमर कस्बे के गणगौर मेले के दूसरे दिन विराट कुश्ती दंगल में कई ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों ने हिस्सा लिया। आखिरी मुकाबला अजय दिल्ली और उमेश कारव मथुरा के बीच पंद्रह मिनट तक चला, जो बराबरी पर छूटा।

दंगल के मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम और अध्यक्षता कर रहे विधायक रमेश खींची ने इनामी राशि दोनों पहलवानों में बराबर बांट दी। इक्यावन हजार की कुश्ती कलुवा गुर्जर दिल्ली और अंकित मथुरा के बीच भी बराबरी पर समाप्त हुई।
मंत्री ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि कुश्ती दंगल के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाएं निखर कर सामने आती हैं। इसी मौके पर उन्होंने जनता की मांग पर खेल स्टेडियम बनवाने की घोषणा की। विधायक ने सफल आयोजन के लिए लोगों का आभार जताया।
नगरपालिका ईओ नरसीलाल मीणा ने बताया कि ग्यारह हजार से इकतीस हजार रुपए तक की कई कुश्तियां कराई गईं। महिला पहलवानों में खुशी मथुरा, नीरज मथुरा, मुस्कान सोनीपत, तमन्ना सोनीपत और मीनल पानीपत ने अपनी कुश्ती जीती।
दंगल के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम श्याम सुंदर चेतीवाल, डीएसपी कैलाश जाट, तहसीलदार मदन जाट सहित कठूमर, खेरली और बहतुकला थाना प्रभारियों के साथ पुलिस बल और आरएसी के जवान तैनात रहे।
मेले के आखिरी दिन बुधवार को दिन में हरीराम गुर्जर का ढोला और रात्रि में मथुरा का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इससे पहले रात को जिकड़ी दंगल का आयोजन किया गया।

















