मुजफ्फरनगर के विकास भवन में नवनियुक्त मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) कमल कुमार कंडारकार ने चार्ज संभालने के बाद पहली बार अपने कार्यालय में बैठकर विकास भवन और संबंधित विभागों के अधिकारियों के कार्यालयों का निरीक्षण किया। इसके बाद सभागार में विकास भवन से जुड़े सभी अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान सीडीओ ने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सभी अधिकारी ईमानदारी और मेहनत से काम करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि गलत काम करने पर कोई बचाने नहीं आएगा और यदि गलती हो भी जाती है तो उसे सुधारें और दोबारा दोहराएं नहीं, वरना नौकरी पर असर पड़ सकता है।
सीडीओ ने सभी विभागों से विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रेजेंटेशन ली और अधिकारियों से संवाद किया। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों ने उन्हें प्रेजेंटेशन दी और उन्हें बुके देकर जनपद का चार्ज लेने पर स्वागत किया। करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में सीडीओ ने अधिकारियों को काम की प्रक्रिया समझाई और अपने बारे में जानकारी साझा की।
कमल कुमार कंडारकार 2021 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और महाराष्ट्र के निवासी हैं। मुजफ्फरनगर का चार्ज लेने से पहले वे मेरठ में जॉइंट मजिस्ट्रेट और एसडीएम रह चुके हैं। उस दौरान वे तत्कालीन सीडीओ संदीप भागिया के अधीन कार्यरत थे। अब मुजफ्फरनगर में जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने जिले के समग्र विकास और सभी को साथ लेकर चलने की बात कही। बैठक में सीएमओ सुनील तेवतिया, पीडी प्रमोद यादव, डीपीआरओ धर्मेंद्र सिंह, डीएसओ राघवेंद्र सिंह, बीएसए संदीप कुमार, जल निगम से अबू जेद, उप कृषि निदेशक संतोष यादव, कृषि अधिकारी राहुल तेवतिया, समाज कल्याण अधिकारी विनीत मलिक सहित दर्जनों विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

















