पहलगाम में आतंकवादी हमला, 28 लोगों के मारे जाने की आशंका

जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पर्यटन स्थल पहलगाम में रविवार देर शाम आतंकियों ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया। आतंकवादियों ने पर्यटकों से भरी बस पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें 50 राउंड से अधिक गोलियां चलाई गईं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हमले में 28 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमले के समय बस पहलगाम के एक लोकप्रिय स्थान से लौट रही थी, तभी घात लगाकर बैठे आतंकियों ने चारों ओर से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से अफरा-तफरी मच गई और बस चालक ने वाहन रोकने की कोशिश की, लेकिन गोलीबारी के कारण नियंत्रण खो बैठा। सुरक्षाबलों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और इलाके को घेर लिया। तलाशी अभियान अभी भी जारी है और आतंकियों की तलाश के लिए ड्रोन व अन्य आधुनिक तकनीकों की सहायता ली जा रही है।

सरकार ने हमले की निंदा करते हुए कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने भी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन माहौल में तनाव बना हुआ है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts