रामगढ़ बगड़ तिराया पर आतंकवाद के खिलाफ कैंडल मार्च, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रामगढ़ के बगड़ तिराया पर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आतंकवाद के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए देशवासियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित किया गया। इस मौके पर केंद्र सरकार से मांग की गई कि आतंकवादी घटनाओं में शामिल संगठनों को पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर जड़ से समाप्त किया जाए।

आतंक के खिलाफ इस लड़ाई में देश एकजुट है और नफरत की ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।इस विरोध प्रदर्शन और श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक और प्रदेश महासचिव, ब्लॉक अध्यक्ष बबली शर्मा, पप्पू सरपंच, हनीफ खान, सपुखान, फ़रियाद खान, अली, दलबीर सिंह, मुबीन खान, सत्तार खान, अमीर खान, दीपक कुमार, मजलिस खान, अजीम खान, पप्पू खान, सामसु सरपंच, तैयब खान, खुरी खान सहित कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और आसपास के ग्रामीण उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts