पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पानी की भारी किल्लत को लेकर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। सिंधु नदी पर विवादास्पद नहरों के निर्माण के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं। यह विरोध अब उग्र रूप ले चुका है। प्रदर्शनकारियों ने दो ट्रेलरों में आग लगा दी और बंदूकें लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। हिंसा इस कदर बढ़ गई कि प्रदर्शनकारियों ने सिंध के गृह मंत्री के घर को भी आग के हवाले कर दिया। हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और प्रशासन स्थिति को काबू में लाने की कोशिश कर रहा है।
