डीएवी इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में कथक कार्यशाला का आयोजन

बिरजू महाराज कथक संस्थान लखनऊ द्वारा डीएवी इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में एक विशेष कथक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार शर्मा एवं सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना डॉ रुचि बलूनी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम संयोजक प्रवीण कुमार सैनी ने उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न कला क्षेत्रों में होने वाली कार्यशालाओं की जानकारी देते हुए उनके महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ रुचि बलूनी ने कथक कार्यशाला का संक्षिप्त परिचय देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति अत्यंत प्राचीन और व्यापक है, जिसे शब्दों में समाहित करना कठिन है। शास्त्रीय संगीत, नृत्य और ललित कलाएं भारतीय संस्कृति की अभिव्यक्ति का माध्यम हैं, जिनमें कथक नृत्य का विशेष स्थान है। कार्यशाला के दौरान सहायक प्रशिक्षक ने प्रतिभागियों को कथक के विभिन्न आयामों से परिचित कराया। इस कार्यशाला में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। तेजस, तालिब, सफिया, इलमा खान, अनुष्का, आयुषी सैनी आदि विद्यार्थियों ने कथक की बारीकियों को गंभीरता से सीखा। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं और डॉ रुचि बलूनी की कला साधना की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन चित्रकला प्रवक्ता प्रवीण कुमार सैनी ने किया और अंत में प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

 

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts