बिहार के 17 वर्षीय रामजी राज ने हैक की NASA की वेबसाइट,

बिहार के समस्तीपुर जिले के 17 वर्षीय रामजी राज ने असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA की वेबसाइट में एक खामी (बग) का पता लगाया और उसे सफलतापूर्वक हैक कर लिया। रामजी ने इस बग की पूरी जानकारी एक जिम्मेदार एथिकल हैकर के तौर पर NASA को ईमेल के माध्यम से भेजी। उनकी इस रिपोर्ट के आधार पर NASA ने वेबसाइट की खामी को जल्द ही ठीक किया और रामजी की इस तकनीकी दक्षता को सराहते हुए उन्हें ‘हॉल ऑफ फेम’ (Hall of Fame) में शामिल किया।

रामजी राज की यह उपलब्धि न केवल उनके लिए बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व की बात है। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल की है। रामजी का कहना है कि वे आगे चलकर साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ बनना चाहते हैं और भारत का नाम दुनिया भर में रोशन करना चाहते हैं। NASA की ओर से उन्हें आधिकारिक रूप से ईमेल भेजकर धन्यवाद दिया गया है और भविष्य में ऐसे प्रतिभावान युवाओं के लिए अवसरों की बात भी कही गई है। रामजी की यह उपलब्धि देशभर के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts