बांदा जिले के बबेरू तहसील अंतर्गत मरका थाना क्षेत्र के मऊ गांव में शुक्रवार शाम एक विवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते सुने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान पूजा पांडेय (उम्र 26 वर्ष), पत्नी राम प्रकाश पांडेय के रूप में हुई है। घटना के समय पति गांव में विद्युत लाइन सुधार कार्य में व्यस्त था, जबकि सास मोहल्ले में अन्य महिलाओं के साथ बैठी थी। जब सास घर पहुंची तो पूजा फांसी के फंदे पर लटकी मिली। शोर मचाने पर पड़ोसी पहुंचे और तत्काल पति को सूचना दी गई। पति ने दरवाजा तोड़कर पूजा को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर मौके पर पहुंची मरका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार दोपहर को बांदा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की गई। बताया जा रहा है कि पूजा की शादी पांच साल पहले हुई थी और उसका तीन साल का एक बेटा भी है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

















