मुजफ्फरनगर में नोडल अधिकारी ने की करोड़ों की परियोजनाओं का निरीक्षण,

मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव एवं नोडल अधिकारी ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना, तुगलकपुर कमहेड़ा स्थित गौ अभयारण्य और 132 केवी उपकेंद्र बुढ़ाना-2 समेत 50 करोड़ से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने गौ अभयारण्य में गो पूजन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और इसे मॉडल गोशाला के रूप में विकसित करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नीम का पौधा भी रोपा और हरे चारे तथा भूसे की व्यवस्था को संतोषजनक पाया। वर्तमान में इस गोशाला में 2573 गोवंश रखे गए हैं। नोडल अधिकारी ने इंडसइंड बैंक द्वारा संचालित वेटनरी हॉस्पिटल का भी निरीक्षण कर व्यवस्था की सराहना की।इसके बाद उन्होंने 66.86 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन 132 केवी विद्युत उपकेंद्र का अवलोकन किया, जिसकी 80 प्रतिशत भौतिक प्रगति पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने निर्देश दिए कि 15 दिनों के भीतर विद्युत आपूर्ति शुरू हो और परिसर में वृक्षारोपण भी कराया जाए।तहसील बुढ़ाना के ग्राम भोरा खुर्द और विकासखंड खतौली के ग्राम मंसूरपुर में ओवरहेड टैंकों और पाइपलाइन व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए नोडल अधिकारी ने जल निगम को निर्देश दिए कि सभी टूटे पाइपलाइन 45 दिन में ठीक कर हर घर में पानी पहुंचाया जाए। दौलतपुर के एक मोहल्ले में पानी न पहुंचने की शिकायत पर उन्होंने 15 दिन में समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को साफ-सफाई और नियमित मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान देने के आदेश दिए।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts