मेरठ जोन के एडीजी और सहारनपुर परिक्षेत्र के डीआईजी के निर्देशन में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण तथा एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल के मार्गदर्शन में, थाना भौराकलां पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान ट्यूबवेल से विद्युत उपकरण चोरी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के दो शातिर चोरों को कुरावा मार्ग से गिरफ्तार किया। पुलिस चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्धों ने रुकने के इशारे पर पुलिस पर जानलेवा फायरिंग की, जिसमें सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हुआ, हालांकि पुलिस टीम सुरक्षित रही। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश आदिल उर्फ शौकीन को पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरा आरोपी इस्तकार कुरैशी कांबिंग के दौरान पकड़ा गया। मौके से 2 तमंचे, 5 कारतूस, चोरी के विद्युत उपकरण और उपकरण बरामद किए गए। अभियुक्तों पर थाना भौराकलां में बीएनएस की धारा 109 तथा आयुध अधिनियम की धारा 3/25/27 के तहत केस दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।

















