वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयंती पर अलवर के मोती डूंगरी स्थित प्रतिमा स्थल पर वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने क्रेन की सहायता से पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने महाराणा प्रताप को शौर्य, त्याग और देशभक्ति का प्रतीक बताते हुए कहा कि उनका जीवन राष्ट्रभक्ति की अमिट मिसाल है। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से देशभक्त योद्धाओं से प्रेरणा लेने की अपील की। उपस्थित जनसमूह ने “महाराणा अमर रहें” के नारों के साथ वीरता का स्मरण किया। कार्यक्रम के बाद मंत्री ने मोती डूंगरी पार्क में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उल्लेखनीय है कि इसी स्थल पर हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पंचधातु से निर्मित 12.5 फीट ऊंची, 2200 किलोग्राम वजनी प्रतिमा का अनावरण किया था, जो अब अलवर का नया सांस्कृतिक केंद्र बन गया है। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

















