मुजफ्फरनगर।नगर के गांधीनगर स्थित मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर राजपूत समाज के वरिष्ठजनों ने मुलाकात कर एक भावनात्मक और ऐतिहासिक मांग प्रस्तुत की। उन्होंने नगर के प्रमुख चौराहे पर राष्ट्रवादी विचारों और वीरता के प्रतीक महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने की अपील की। समाज के वरिष्ठों ने कहा कि यह प्रतिमा न केवल राजपूत समाज के गौरव का प्रतीक होगी, बल्कि पूरे नगर के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगी।प्रतिनिधिमंडल की इस मांग पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए नगर विधायक एवं प्रदेश में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि महाराणा प्रताप पूरे राष्ट्र के लिए शौर्य, स्वाभिमान और बलिदान का प्रतीक हैं। उनका जीवन हमें सिखाता है कि किस प्रकार मातृभूमि के लिए संघर्ष और त्याग किया जाता है। उन्होंने कहा कि नगर के हृदय स्थल पर इस महान योद्धा की प्रतिमा स्थापित कर युवा पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति, आत्मगौरव और पराक्रम का सन्देश दिया जा सकता है।मंत्री ने मौके पर ही जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता कर इस प्रस्ताव को शीघ्र कार्यान्वयन हेतु निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि प्रतिमा की स्थापना शीघ्रता से हो और यह स्थान नगरवासियों के लिए गर्व का केंद्र बने। समाज के वरिष्ठजनों ने इस पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल न केवल राजपूत समाज बल्कि सभी नागरिकों के आत्मसम्मान का प्रतीक बनेगी।

















