मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना के बाद उत्पन्न विवाद ने तब तूल पकड़ लिया जब थाने में पहुंचे सभासद के साथ एक पुलिसकर्मी ने दुर्व्यवहार कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।जानकारी के अनुसार, 29/30 मई 2025 की रात सिविल लाइन क्षेत्र में स्कूटी और रिक्शा के बीच टक्कर हो गई थी, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पीआरवी 7630 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को सिविल लाइन थाने ले जाया गया। थाने में चौकी कच्ची सड़क के प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील कुमार द्वारा दोनों पक्षों के बीच वार्ता की जा रही थी ताकि मामला शांतिपूर्वक सुलझाया जा सके।इसी दौरान थाने में मौजूद मुख्य आरक्षी संख्या 688 आदित्य ने वहां आए सभासद अमितपाल के साथ अभद्र व्यवहार किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आदित्य ने न केवल सभासद को अपशब्द कहे, बल्कि थप्पड़ मारते हुए थाने से बाहर निकाल दिया। इस घटना की सूचना जैसे ही एसएसपी को मिली, उन्होंने अनुशासनहीनता को गंभीरता से लेते हुए मुख्य आरक्षी आदित्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी।एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि पुलिस बल में अनुशासन सर्वोपरि है और आमजन या जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। पुलिस की छवि और जनविश्वास बनाए रखने के लिए ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

















