जयपुर के चौड़ा रास्ता स्थित सनी एकेडमी सेकंडरी स्कूल में एक महीने से चल रहा समर कैंप रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हो गया। मई माह से प्रारंभ हुए इस कैंप में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया और डांस, जुंबा, एरोबिक्स, सेल्फ डिफेंस, योगा, मेंहदी, ब्यूटीशियन, कंप्यूटर कोर्स, एक्टिंग और मॉडलिंग जैसी कई उपयोगी स्किल्स सीखी।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मालवीय कॉन्वेंट स्कूल के निदेशक सनी कपूर ने सभी प्रतिभागियों एवं ट्रेनर्स को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा स्किल्स सीखने के लिए प्रेरित किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में जुड़े प्रसिद्ध जुंबा इंस्ट्रक्टर योगेश नवलानी और उद्यमी शिखा वालिया ने बच्चों को प्रश्नोत्तरी के माध्यम से डांस की महत्ता और उपयोगिता समझाई।समारोह के अंत में स्कूल निदेशक शेखर कपूर ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।