थानाभवन नगर के मुख्य बाजार चांदनी चौक के पास सामाजिक सेवा की दिशा में एक नई पहल के रूप में ‘सम्मान रसोई’ का शुभारंभ किया गया। यह रसोई लायंस क्लब शामली क्राउन के तत्वावधान में शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य महंगाई के इस दौर में गरीब व जरूरतमंद लोगों को मात्र ₹10 में भरपेट भोजन उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम का उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अशोक कुमार मित्तल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारी अनूप तायल ने बताया कि समाज के वंचित वर्ग के लिए यह रसोई भोजन के प्रति सम्मान और संतुलित पोषण की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने कहा कि महंगाई के कारण कई गरीब परिवार दो वक्त की रोटी जुटा पाने में असमर्थ हैं, ऐसे में यह रसोई उनके लिए राहत का कार्य करेगी।पंचतीर्थ आश्रम के स्वामी रामदेव पीठाधीश्वर ने कहा कि यह सेवा न केवल गरीबों का पेट भरेगी, बल्कि समाज को एक नई सोच भी देगी। उन्होंने कहा कि दुनिया में आज भी बड़ी संख्या में बच्चे कुपोषण से पीड़ित हैं, और ऐसे प्रयास उन्हें बेहतर पोषण उपलब्ध कराने में मददगार हो सकते हैं।
इस आयोजन में लायंस क्लब शामली क्राउन के अध्यक्ष गौरव गोयल, सचिव संदीप जिंदल, कोषाध्यक्ष विजय सिंघल, संयोजक एमजेएफ अनूप तायल समेत क्लब के सभी सदस्यों की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, गणमान्य अतिथि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ‘सम्मान रसोई’ को क्षेत्र में सेवा के एक ऐतिहासिक कदम के रूप में देखा जा रहा है।

















