औरैया जनसमस्याओं के निस्तारण को लेकर थाना दिबियापुर व थाना सहायल में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने मौके पर पहुंचकर शिकायतकर्ताओं से मुलाकात की और उनके आवेदन प्राप्त किए। जिलाधिकारी ने संबंधित राजस्व व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों की स्थलीय जांच कर नियमानुसार समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि निस्तारण ऐसा हो जिससे दोनों पक्ष संतुष्ट रहें और विवाद का स्थायी समाधान हो सके।
समाधान दिवस में अधिकतर आवेदन भूमि विवाद और अवैध कब्जों से संबंधित रहे। जिलाधिकारी ने इस पर गंभीर रुख अपनाते हुए थाना प्रभारियों और लेखपालों को निर्देश दिए कि ऐसे मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए और दोनों पक्षों को पूरी पारदर्शिता के साथ अवगत भी कराया जाए। समाधान दिवस के उपरांत, आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए थाना दिबियापुर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मौजूद गणमान्य नागरिकों व अधिकारियों से अपील की कि वे आपसी समन्वय बनाए रखें, शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सतर्कता बरतें तथा क्षेत्र में सक्रिय रहकर समस्याओं का समय रहते निस्तारण कराएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी धर्मों के लोग एक-दूसरे के त्योहारों में मिलजुलकर भाग लें और ऐसा कोई कृत्य न करें जिससे किसी की भावनाएं आहत हों। वहीं, पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतत गश्त करें और अराजक तत्वों को पहले से चिन्हित कर उन पर कार्रवाई सुनिश्चित करें, बैठक में तहसीलदार सदर रणवीर सिंह, संबंधित थानों के प्रभारी, लेखपाल, गणमान्य नागरिक व शिकायतकर्ता उपस्थित रहे
।