औरैया। थाना दिबियापुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एनटीपीसी सोलर प्लांट से तांबे की केबिल चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के चार शातिर चोरों के साथ चोरी का माल खरीदने वाले एक बाल अपचारी कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 38 किलो तांबा, 150 मीटर कॉपर वायर और घटना में प्रयुक्त एक प्लास बरामद किया गया है। बरामद सामान की अनुमानित कीमत लगभग 85,000 रुपये बताई गई है।
यह कार्रवाई 2 जुलाई को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निगरानी में की गई। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर आलोक सिंह के निर्देश, डीआईजी हरीश चंदर, एसपी औरैया अभिजीत आर. शंकर, एएसपी आलोक मिश्रा के पर्यवेक्षण एवं सीओ नगर अशोक कुमार की देखरेख में थाना दिबियापुर की पुलिस टीम ने यह सफलता प्राप्त की।
रात के समय गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बैसुन्धरा बम्बा के पास मौजूद हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से चार अभियुक्त—रिषी कठेरिया (22 वर्ष), रंजीत कठेरिया (30 वर्ष), शिवम कठेरिया (23 वर्ष) और शिवम कश्यप (30 वर्ष) को गिरफ्तार किया। वहीं, चोरी का माल खरीदने वाले बाल अपचारी कबाड़ी को फफूंद क्षेत्र में सलीम की कबाड़ी दुकान से हिरासत में लिया गया।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे रात के समय एनटीपीसी सोलर प्लांट की बाउंड्री फांदकर अंदर घुसते थे और वहां से केबिल काटकर झाड़ियों में छिपा देते थे। बाद में केबिल जलाकर उसमें से तांबा निकालते और कबाड़ी को बेच देते थे। इससे प्राप्त पैसे को आपस में बराबर बांट लिया जाता था।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार रिषी कठेरिया के विरुद्ध पूर्व में भी थाना दिबियापुर में धारा 379/411 सहित चार मामले दर्ज हैं, जिनका अब सफल अनावरण हो गया है।
इस सराहनीय कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक रुद्र नारायण त्रिपाठी, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल बृजेश शर्मा, गौरव सिंह और विक्रम बहादुर शामिल रहे। एसपी अभिजीत आर. शंकर ने पुलिस टीम को बधाई देते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ इसी प्रकार सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।