चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग बीते कई दिनों से सार्वजनिक रूप से कहीं नजर नहीं आए हैं, जिससे उनकी अनुपस्थिति को लेकर अटकलों का दौर तेज हो गया है। खासकर BRICS सम्मेलन से भी उनका नदारद रहना काफी चौंकाने वाला रहा, जहां आमतौर पर वे सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। न तो कोई आधिकारिक बयान जारी हुआ, न ही कोई नई तस्वीर सामने आई है। इसी बीच चीनी सेना में वरिष्ठ अधिकारियों की अचानक बर्खास्तगी ने सत्ता संघर्ष की आशंका को जन्म दिया है। इन घटनाक्रमों के चलते यह सवाल उठने लगा है कि क्या चीन में अंदरखाने कोई तख्तापलट या राजनीतिक हलचल चल रही है?
