उत्तर प्रदेश के 21 जिलों में बाढ़ से तबाही, औरैया में सीएम योगी ने बांटी राहत सामग्री और दिए निर्देश

औरैया उत्तर प्रदेश के 21 जनपदों में आई बाढ़ ने व्यापक तबाही मचाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हालात का जायजा लेने औरैया जिले का दौरा किया, जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित की और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक व प्रमाण पत्र सौंपे। बाढ़ से हुई जनहानि पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री ने तीन प्रभावित परिवारों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक भी प्रदान किए।

उन्होंने बताया कि बाढ़ राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ की 16, एसडीआरएफ की 18 और पीएसी फ्लड यूनिट की 31 टीमें सक्रिय रूप से तैनात हैं। मुख्यमंत्री ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत अशोक का पौधा भी रोपित किया। यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान 113 मीटर से साढ़े चार मीटर ऊपर पहुंचने से स्थिति गंभीर हुई है। औरैया जिले के 12 राजस्व गांवों में 5000 से अधिक परिवार बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि राहत कार्यों में कोई लापरवाही न हो और पीड़ितों को तत्काल हरसंभव सहायता दी जाए।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts