अलवर जिले की गोविन्दगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन साइबर संग्राम के तहत कार्यवाही करते हुए एटीएम से साईबर फ्रॉड की राशि निकालते हुए एक जने को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी से सत्तर हजार (70,000) रुपए, 3 फर्जी एटीएम कार्ड, एक बाईक टीवीएस तथा एक मोबाईल बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार सरकारी अस्पताल के पास एसबीआई एटीएम से साइबर ठगी की राशि निकालते आरोपी सुरेन्द्रसिंह पुत्र गंगासिंह रायसिख निवासी खेडली बहादुर थाना गोविन्दगढ़ को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया की आरोपी एटीएम से ठगी के पैसे निकालता था। जिसके एवज में उसे पांच प्रतिशत राशि मिलती थी। गोविंदगढ़ में चार एटीएम है, जिन पर दो पर गार्ड हैं और दो पर नहीं। पुलिस इस मामले में आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।
