डीएम ने किया कान्हा गौशाला का निरीक्षण

बांदा। जिलाधिकारी जे.रीभा ने  अस्थाई गौशाला हटेटी पुरवा एवं निर्माणाधीन कान्हा गौशाला का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में गोवंसो हेतु हरा चारा की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिएस, उन्होंने गोवंश की ईयर टेकिंग कराए जाने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के समय गोवंश हेतु टीनसेड ,पानी भूसा एवं अन्य पोषाहार की व्यवस्था उपलब्ध पाई गई तथा पर्याप्त मात्रा में भूसा उपलब्ध पाया गया स उन्होंने निर्देशित किया कि गोवंशों को नियमित रूप से हरा चारा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएस, इसके उपरांत जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन कान्हा गौशाला के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस गौशाला में भूसा गोदाम, पशुओं के लिए टीन सेट तथा चिकित्सा सुविधा हेतु डिस्पेंसरी आदि का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए में पाई गई कमियों को शीघ्र ठीक कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका इंदकं को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का नियमित रूप से निरीक्षण करते हुए ध्यान रखें। निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित केयरटेकर एवं संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts