शिक्षकों की सेवा शर्तों में बदलाव किए जाने का जताया विरोध-सांसद को सौंपा ज्ञापन

बांदा। शनिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई बांदा द्वारा जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी और मंत्री प्रजीत सिंह के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सांसद बांदा चित्रकूट कृष्णा शिवशंकर पटेल को प्रदान किया और अपना विरोध दर्ज कराया।शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारी जी आई सी मैदान में एकत्रित हुए और मोटर साइकिल मार्च करते हुए पी डब्ल्यू डी गेस्ट हाउस पहुंच कर सांसद को ज्ञापन सौंपा और भारत सरकार द्वारा शिक्षकों की सेवा शर्तों में बदलाव किए जाने को गैर जरूरी बताया। माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा सिविल अपील में प्रदत्त आदेश से शिक्षकों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है और परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत लाखों शिक्षकों की सेवा,सुरक्षा,कार्य,स्थायित्व एवं गरिमा पर संकट उत्पन्न हो गया है।उपरोक्त प्रतिगामी प्रभाव से लागू निर्णय के कारण लाखों शिक्षक एवं उनके परिवार जन चिंतित एवं आक्रोशित होकर अवसाद ग्रस्त हो रहे हैं। जुलाई 2011 के पूर्व नियुक्त समस्त शिक्षकों ने भी सभी मापदंडों पर खरा उतर कर ,सभी परीक्षाएं पास कर और सरकार द्वारा निर्धारित योग्यता को पूरी कर ही शिक्षक बने है। जबकि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2017 में ही मेज थपथपाकर सेवा शर्तों में संशोधन कर दिया गया और अब एक सितंबर 2025 को माननीय उच्चतम न्यायालय के दिए गए निर्णय के आलोक में शिक्षकों में आक्रोश और क्षोभ है जबकि विभागीय पूर्व के निर्देशों और तथ्यों से स्पष्ट है कि भारत सरकार के अधीन 25 अगस्त 2010 तथा उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन 29 जुलाई 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को सेवा रत रहने या पदोन्नति करने हेतु ज्म्ज् करना अनिवार्य नहीं है ,,उक्त के क्रम में ज्ञापन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री से अनुरोध किया गया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 लागू होने की तिथि (उत्तर प्रदेश में 29 जुलाई 2011) से पूर्व नियुक्त अनुभवी शिक्षकों की सेवा ,सुरक्षा और गरिमा को अक्षुण्य बनाए रखने हेतु आवश्यक अधिसूचना जारी करने तथा माननीय उच्चतम न्यायालय में निर्णय का प्रॉस्पेक्टिव प्रभाव सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाएं।
ज्ञापन के समय जिला मंत्री प्रजीत सिंह ,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाशंकर यादव जिला कोषाध्यक्ष रामसुफल कश्यप सहित समस्त जनपदीय पदाधिकारी,ब्लॉक अध्यक्ष मंत्री तथा ब्लॉक स्तरीय समस्त पदाधिकारी,,संघर्ष समिति के अध्यक्ष मंत्री तथा उनकी कार्यसमितियां,तहसील प्रभारी ,सह प्रभारी तथा समस्त महिला पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। सांसद द्वारा ज्ञापन की बातों और शिक्षकों के पक्ष को मजबूती से रखने और इस हेतु पत्राचार करने के साथ साथ व्यक्तिगत रूप से प्रयास करने का आश्वाशन दिया है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts