भारत बनेगा गूगल का नया एआई हब: सुंदर पिचाई ने किया 15 अरब डॉलर निवेश का ऐलान, विशाखापत्तनम में बनेगा विशाल डेटा सेंटर

भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए गूगल ने बड़ा निवेश करने की घोषणा की है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर भारत में 15 अरब डॉलर (लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये) के निवेश की योजना का ब्योरा साझा किया। इस निवेश के तहत गूगल अगले पांच वर्षों में देशभर में एआई रिसर्च, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और स्टार्टअप इकोसिस्टम को सशक्त बनाएगा। कंपनी ने विशाखापत्तनम में एक विशाल डेटा सेंटर और अत्याधुनिक एआई हब स्थापित करने की घोषणा भी की है। यह कदम भारत को एआई नवाचार और तकनीकी विकास का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। पिचाई ने कहा कि गूगल भारत की डिजिटल प्रगति और युवा प्रतिभाओं के साथ मिलकर भविष्य की एआई क्रांति को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts