बुढ़ाना/रतनपुरी। बुढ़ाना सर्किल के सीओ गजेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में रतनपुरी पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान एक गौकश को गोली मारकर पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद कर गौकश को सीएचसी में भर्ती कराया। बुढ़ाना सीओ के नेतृत्व में रतनपुरी पुलिस द्वारा बुढ़ाना वाया खतौली मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल सवार व्यक्ति ग्राम गोयला की तरफ से आता हुआ दिखा। जिसे पुलिस द्वारा चैकिंग हेतु टार्च की रोशनी डालकर रूकने का इशारा किया गया परन्तु उक्त व्यक्ति द्वारा मोटर साइकिल को न रोकते हुए वापस ग्राम गोयला की तरफ भागने का प्रयास किया। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति का पीछा किया गया। तेज गति होने के कारण बदमाश की मोटर साइकिल ग्राम गोयला मार्ग पर कट के पास अनियंत्रित होकर गिर गयी। अपनी तरफ पुलिस आता देख बदमाश पुलिस पर फायर कर ईख के खेत में घुस गया। बदमाश द्वारा की फायरिंग में पुलिस टीम बाल बाल बची। पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश घायल हो गया। पुलिस टीम द्वारा बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश का नाम गुलफाम निवासी ग्राम नंगला है। बदमाश पर पहले से आधा दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज हैं। टीम में रतनपुरी थानाध्यक्ष राकेश कुमार व दारोगा अजय सौलंकी आदि पुलिसकर्मी थे।

















