दधेडू खुर्द में भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, 46 टीमों ने लिया हिस्सा

मुजफ्फरनगर। चरथावल विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम दधेडू खुर्द में दधेडू क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ पूर्व ग्राम प्रधान मुस्तकीम प्रधान एवं वरिष्ठ समाजसेवी हाजी आलमगीर द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चरथावल ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुंडीर एवं राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष संदीप मलिक उपस्थित रहे, जिनका आयोजकों और ग्रामवासियों की ओर से जोरदार स्वागत किया गया।मुख्य अतिथियों के आगमन पर दधेडू पुल से क्रिकेट ग्राउंड तक सैकड़ों गाड़ियों का काफिला निकाला गया। ढोल-नगाड़ों की गूंज और उत्साहपूर्ण माहौल में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने दोनों अतिथियों का स्वागत किया। काफिले के साथ ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखने को मिला, जिससे पूरा क्षेत्र उत्सवमय माहौल में रंग गया। क्रिकेट ग्राउंड पहुंचने पर मुख्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर टूर्नामेंट का औपचारिक शुभारंभ किया गया।इसके पश्चात दोनों अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया।

खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए दोनों मुख्य अतिथि स्वयं मैदान में उतरे और प्रतीकात्मक रूप से बल्लेबाजी व गेंदबाजी भी की, जिसे देखकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला। खिलाड़ियों ने भी इस क्षण को अपने लिए प्रेरणादायक बताया।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुंडीर ने कहा कि खेल हमारी संस्कृति और परंपरा का अभिन्न हिस्सा हैं। खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि आपसी भाईचारे, सौहार्द और अनुशासन का संदेश भी देते हैं। ग्रामीण अंचल में ऐसे आयोजन होने से यहां छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है और युवा सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ते हैं।राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन हर ग्रामीण क्षेत्र में लगातार होते रहने चाहिए। इससे युवाओं में खेल भावना का विकास होता है और वे नशा व अन्य कुरीतियों से दूर रहकर स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर होते हैं। खेल युवाओं को टीम वर्क, नेतृत्व और अनुशासन सिखाते हैं, जो जीवन में आगे बढ़ने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।आयोजक हाजी आलमगीर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित कई राज्यों की कुल 46 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों और ग्रामीणों में खासा उत्साह है। उन्होंने बताया कि विजेता टीम को 31 हजार रुपये नकद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी, जबकि उपविजेता टीम को 15 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।आयोजन के दौरान क्षेत्र के गणमान्य लोग, समाजसेवी, खेल प्रेमी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। पूरे आयोजन में खेल भावना, अनुशासन और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिससे यह टूर्नामेंट क्षेत्र के लिए एक यादगार आयोजन बन गया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts