अतरंगी कहानियों को पेश करने के मामले में बॉलीवुड डायरेक्टर आनंद एल राय का नाम सबसे ऊपर आता है. उनकी कहानियों कुछ न कुछ ऐसा होता है, जो एक सिम्पल सी प्रेम कहानी को एक अलग रंग दे देता है. उनकी कहानियों के किरदार हमें अंदर तक हिला देते हैं. चाहें वो रांझणा हो या फिर तनू वेड्स मेनू, आनंद ने एक से एक फिल्मों को पेश किया है, और हमें अपना दीवाना बनाया है.आनंद ने जब भी साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ कोलैब किया है, हमेशा ही कमाल किया है. इसका ताजा उदाहरण है हाल ही में रिलीज हुई फिल्म तेरे इश्क में. फिल्म में धनुष के साथ कृति सेनन ने भी कमाल का काम किया है. रांझणा और अतरंगी रे के बाद आनंद और धनुष का ये तीसरा प्रोजेक्ट था. अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि तेरे इश्क में के बाद आनंद और धनुष एक और प्रोजेक्ट के लिए साथ आ सकते हैं.
आनंद और धनुष का चौथा प्रोजेक्ट
आनंद और धनुष अपने चौथे प्रोजेक्ट के लिए साथ आने वाले हैं. ये एक पीरियड एक्शन रोमांस फिल्म हो सकती है. एक सोर्स की मानें तो ‘तेरे इश्क में’ की सक्सेस के बाद आनंद एल राय और धनुष एक लार्ज स्केल पीरियड एक्शन रोमांस फिल्म पर काम कर रहे हैं. धनुष और आनंद के लिए ये एक बड़ा शिफ्ट होगा क्योंकि इससे पहले ज्यादातर दोनों ने साथ में रोमांटिक ड्रामा फिल्मों में काम किया है.
















