नरैनी/बांदा। विधायक ओम मणि वर्मा का प्रयास रंग लाया। कालिंजर में बस स्टैंड के निर्माण की प्रकिया की शुरू हो गई।मौके पर पहुंची विधायक ने विधि विधान से कालिंजर दुर्ग के नीचे अधिग्रहीत की गई भूमि का पूजन विधि विधान से कर निर्माण कार्य को गति प्रदान की।इस दौरान रोडवेज के कर्मियों सहित स्थानीय राजस्व विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी रही।
बता दे कि कालिंजर दुर्ग के नीचे 945.55 लाख रूपए की निर्धारित कीमत से तैयार हो रहे रोड वेज बस स्टैंड के निर्माण कार्य की शुरुआत से पहले क्षेत्रीय विधायक ओम मणि वर्मा के द्वारा भूमि पूजन विधि विधान से संपन्न हुआ। स्थाई बस स्टैंड का निर्माण कार्य के लिए कुल 1.26 हेक्टेयर रकबे की जमीन अधिग्रहीत की गई थी।बस स्टैंड बनने से यूपी और एमपी के लोगो को आवागमन की सुविधा के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।निर्माण कार्य के लिए नामित सी एंड डी एस यूनिट बांदा के द्वारा करवाया जाएगा।इस मौके पर मौजूद क्षेत्रीय विधायक ओम मणि वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि योगी सरकार कालिंजर दुर्ग सहित विधान सभा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है।कालिंजर में स्थाई बस स्टैंड बन जाने के बाद यहां के लोगों के आर्थिक विकास और आवागमन की सुलभ व्यवस्था को बल मिलेगा।इस मौके पर रोडवेज के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मुकेश बाबू गुप्ता, कार्यदाई संस्था स्थानिक अभियंता अमन वर्मा, उपजिलाधिकारी अमित शुक्ला,नायब तहसीलदार यशपाल यादव,ब्लाक प्रमुख मनफूल पटेल,विधायक प्रतिनिधि राकेश दीक्षित,ग्राम प्रधान दयाराम सोनकर, भाजपा पूर्व जिला महामंत्री राकेश मिश्रा,भाजपा मंडल अध्यक्ष आदित्य चतुर्वेदी,भाजपा मंडल महामंत्री कुलदीप त्रिपाठी,राघवेंद्र त्रिपाठी, डॉ बुद्धिविलास,वीरेंद्र त्रिवेदी,कोमल कुशवाहा,पंकज सुल्लेरे, शरद तिवारी,नितेश भदौरिया सहित क्षेत्रीय लोगों मौजूद रहे
















