13 किलो अवैध गांजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

बाँदा।पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा जनपद बांदा को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन ईगल” के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर कृष्णकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना नरैनी पुलिस द्वारा 03 अवैध गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। देर रात्रि थाना नरैनी पुलिस द्वारा गश्त व संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। संदिग्ध व्यक्ति रात्रि में सड़क किनारे किसी वाहन पर बैठ कर जाने की फिराक पर थे।
पुलिस द्वारा पूंछताछ करते हुए सामान की तलाशी ली गई तो पुलिस को 13 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा बोरी में बरामद हुआ। अभियुक्तों के द्वारा किसके माध्यम से गांजे की खरीद/बिक्री की जाती थी। पूछताछ कर जानकारी की जा रही है।पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts