मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन,

मुजफ्फरनगर में पुलिस अधीक्षक अपराध के नेतृत्व में बच्चों, विद्यार्थियों और पुलिस परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य संरक्षण एवं बेहतर दृष्टि के उद्देश्य से एक सराहनीय पहल की गई। रिजर्व पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय हॉल में रोटरी क्लब स्टार्स, मुजफ्फरनगर तथा मुजफ्फरनगर आई रिलीफ सोसाइटी के सहयोग से निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों में बढ़ती नेत्र संबंधी समस्याओं की समय रहते पहचान कर उन्हें उचित परामर्श और उपचार की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करना रहा।

शिविर के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा बच्चों और विद्यार्थियों की आंखों की विस्तृत जांच की गई। जांच के समय दृष्टि दोष, आंखों में जलन, कम दिखाई देना, सिरदर्द से जुड़ी समस्याएं तथा अन्य नेत्र रोगों की पहचान की गई। चिकित्सकों ने बच्चों को आंखों की देखभाल से जुड़ी आवश्यक जानकारी दी और उन्हें मोबाइल, टीवी व अन्य डिजिटल उपकरणों के सीमित उपयोग की सलाह भी दी, ताकि भविष्य में आंखों पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों से बचा जा सके।नेत्र परीक्षण के दौरान जिन बच्चों में गंभीर दृष्टि संबंधी समस्या पाई गई, उन्हें आगे के उपचार के लिए परामर्श दिया गया। साथ ही जरूरतमंद बच्चों को चश्मा लगवाने एवं नियमित जांच कराने के संबंध में भी मार्गदर्शन प्रदान किया गया। चिकित्सकों ने अभिभावकों को बच्चों के खानपान, पर्याप्त रोशनी में पढ़ाई तथा नियमित नेत्र जांच के महत्व के बारे में भी जागरूक किया।

इस निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 150 से अधिक बच्चों, विद्यार्थियों एवं पुलिस परिवार के सदस्यों की आंखों की जांच की गई। बड़ी संख्या में पुलिस परिवारों की सहभागिता देखने को मिली, जिससे स्पष्ट हुआ कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों की समाज में अत्यधिक आवश्यकता है। पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित इस पहल की अभिभावकों और उपस्थित लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।कार्यक्रम के दौरान प्रतिसार निरीक्षक उदल सिंह सहित रोटरी क्लब स्टार्स के पदाधिकारी, मुजफ्फरनगर आई रिलीफ सोसाइटी के चिकित्सक, पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों को भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा कहा गया कि बच्चों का स्वस्थ होना समाज और देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। समय-समय पर इस प्रकार के शिविर आयोजित कर बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना पुलिस की सामाजिक जिम्मेदारी का हिस्सा है। उन्होंने सहयोग करने वाले सभी संगठनों, चिकित्सकों और पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त किया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts