बाँदा।पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना कमासिन पुलिस द्वारा घर का ताला तोड़कर हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। सीओ बबेरू सौरभ सिंह ने बताया कि थाना कमासिन क्षेत्र के ग्राम महेड़ में राधेश्याम के घर में अज्ञात चोरों द्वारा विगत 24 दिसम्बर की रात ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। एसपी पलाश बंसल ने बबेरू सीओ सौरभ सिंह के पर्यवेक्षण में खुलासे को लेकर टीम लगाई थी।कमासिन पुलिस द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की पहचान करते हुए मुखबिर की सूचना पर धर्मेन्द्र कुमार पुत्र जवाहर लाल निवासी गौरा लखनपुर थाना कमासिन,सतेन्द्र कुमार पुत्र छेदी लाल निवासी गौरा लखनपुर थाना कमासिन,आशीष कुमार पुत्र मोहन निवासी गौरा लखनपुर थाना कमासिन,आशीष पुत्र हरछठिया निवासी गौरा लखनपुर थाना कमासिन को कमासिन-राजापुर मार्ग से गिरफ्तार किया है।पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा चोरी करने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया है। सीओ सौरभ सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गये करीब 04 लाख रुपए अनुमानित कीमत के 9.25 ग्राम पीली धातु के 04 टुकड़े,984 ग्राम सफेद धातु के 04 टुकड़े व 14 हजार रुपए नकद बरामद हुये है। अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक भास्कर मिश्रा,उप निरीक्षक रामआधार सिंह,आरक्षी रामायण प्रसाद,अंकित यादव शामिल रहे।
















