बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय को ‘‘ए ग्रेड’’ मान्यता, प्रदेश में रचा नया इतिहास

बाँदा। बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) से ‘‘ए ग्रेड’’ प्राप्त किया है। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की शिक्षा, शोध, प्रसार तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए किए गए संगठित प्रयासों का परिणाम है। यह विश्वविद्यालय प्रदेश के चार कृषि विश्वविद्यालयों में से दूसरा संस्थान है जिसे यह प्रतिष्ठित ग्रेड प्राप्त हुआ है।

इस उपलब्धि पर राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कुलपति, पियर टीम, शिक्षकों, अधिकारियों व विद्यार्थियों को बधाई दी है और आशा व्यक्त की है कि भविष्य में भी यह संस्थान अकादमिक उत्कृष्टता, शोध, नवाचार और समावेशी शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।

कुलपति प्रो. एस.वी.एस. राजू के नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने नैक ग्रेडिंग को शीर्ष प्राथमिकता दी थी। उनके कार्यकाल में योजनाबद्ध प्रयास, टीम बैठकों, प्रदर्शन मूल्यांकन और सुधारात्मक कदमों से विश्वविद्यालय की छवि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत हुई। प्रो. राजू ने इस ग्रेड को सामूहिक समर्पण, दूरदर्शिता और कठिन परिश्रम का फल बताया।

कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय का मूल्यांकन सात मुख्य मानकों पर किया गया, जिनमें पाठ्यक्रम, शिक्षण और मूल्यांकन, अनुसंधान व नवाचार, आधारभूत संरचना, छात्र सहायता, प्रशासनिक प्रबंधन और संस्थागत मूल्यों की श्रेष्ठ परंपराएं शामिल थीं। समिति ने भौतिक निरीक्षण और दस्तावेजी साक्ष्यों के आधार पर ग्रेड प्रदान किया।

विश्वविद्यालय की इस पहचान से अब दूर-दराज के छात्रों का आकर्षण भी बढ़ेगा और स्थानीय युवाओं को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के अवसर प्राप्त होंगे। प्रो. राजू ने आगे की योजनाओं में डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म, परिणाम आधारित शिक्षा, शोध केन्द्रों को सुदृढ़ करने, नवीनतम कृषि तकनीकों को बढ़ावा देने, और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ सहयोग को प्राथमिकता देने की बात कही। विश्वविद्यालय जल्द ही पशुपालन एवं पशु चिकित्सा महाविद्यालय का संचालन शुरू करने जा रहा है, जिससे क्षेत्रीय विकास को नई दिशा मिलेगी।

कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. एस.के. सिंह ने नैक प्रक्रिया के अब तक के सफर को साझा किया और सभी सहभागी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस सफलता के साथ बाँदा कृषि विश्वविद्यालय ने बुन्देलखण्ड क्षेत्र की कृषि शिक्षा को राष्ट्रीय मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाई है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts