मुजफ्फरनगर स्थित श्री राम कॉलेज में भव्य सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसका शुभारंभ कॉलेज के चेयरमैन डॉ. एस.सी. कुलश्रेष्ठ ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप के निदेशक डॉ. एस.एन. चौहान, प्राचार्या डॉ. प्रेरणा मित्तल, निदेशक डॉ. अशोक कुमार, ललित कला निदेशक डॉ. मनोज धीमान सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। बी.बी.ए. विभाग के छात्रों ने एकल, युगल व समूह नृत्य, हास्य नाटिका व गायन की रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम में चार प्रकार की गेम्स-एक्टिविटीज भी आयोजित की गईं, जिन्हें प्रथम वर्ष के छात्र आर्यन और छात्रा वर्णिका ने संचालित किया। “मिस्टर हैंडसम” का खिताब साहिल को और “मिस गॉर्जियस” का खिताब अंशिका को मिला। बौद्धिक प्रतियोगिताओं में विजयी छात्रों को पुरस्कार भी दिए गए। डीन डॉ. सौरभ मित्तल ने कार्यक्रम को विद्यार्थियों के आपसी समन्वय व संस्थान की उपलब्धियों से परिचय का माध्यम बताया। कार्यक्रम का संचालन कनक गोयल व टीम ने किया और अंत में डॉ. विवेक कुमार त्यागी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

















