रामगढ़। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस रोड पर इंदरपुर-सहजपुर के बीच पुलिया नंबर 89+800 पर रात्रि 2:00 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के मोहम्मदपुर निवासी सोनू यादव (35) पुत्र जसवंत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे का विवरण
सवाई माधोपुर के अजनौती गांव से अमरूद भरकर तीन पिकअप गाड़ियां दिल्ली की आजादपुर मंडी के लिए जा रही थीं। सोनू की पिकअप गाड़ी का टायर रास्ते में फट गया। सोनू गाड़ी का टायर बदल रहा था, जबकि अन्य साथी सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान, एक तेज रफ्तार 10-टायर ट्रक उनकी ओर बढ़ा। अन्य ड्राइवरों ने ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन ट्रक चालक ने गाड़ी नहीं रोकी।ट्रक ने टायर बदल रहे सोनू यादव को कुचल दिया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस कार्रवाई
मौके पर गोविंदगढ़ पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल तेजराम पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसा पुलिया नंबर 89+800 पर हुआ। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएससी गोविंदगढ़ ले जाया गया और फिर परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
परिवार में शोक
सोनू यादव की अचानक मौत से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है।
सावधानी की अपील
पुलिस ने वाहन चालकों से सड़क पर गाड़ी खड़ी करने और टायर बदलते समय सुरक्षा का ध्यान रखने की अपील की है ताकि इस तरह के हादसों को टाला जा सके।

















