उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर एट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गिरथान के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार और ट्रक की आमने-सामने भीषण टक्कर में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का कारण कार चालक को आई नींद बताई जा रही है, जिससे वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा। कार ने पहले डिवाइडर तोड़ा और फिर झांसी की ओर से आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। कार सवार सभी लोग बहराइच जिले के निवासी थे और बेंगलुरू की ओर जा रहे थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे ने इलाके में शोक की लहर फैला दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है
