मंडी में भीषण सड़क हादसा: दिल्ली से कसोल जा रही बस पहाड़ी से टकराई, 30 यात्री घायल

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से कसोल जा रही एक प्राइवेट टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई। हादसे में करीब 30 लोग घायल हो गए हैं। बस में अधिकतर सैलानी सवार थे, जो गर्मियों की छुट्टियों में कसोल घूमने जा रहे थे। हादसा शनिवार सुबह हुआ, जब बस एक तीखे मोड़ पर चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और सीधा पहाड़ी से जा टकराई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts