औरैया। मेजर एस.डी. सिंह मेडिकल कॉलेज फरुखाबाद में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की नई कार्यकारिणी का गठन उत्साह और जोश के वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत संगठन गीत से हुई, जिसके पश्चात वरिष्ठ मार्गदर्शकों ने छात्र हित, राष्ट्र सेवा और संगठन की विचारधारा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को अनुशासन, सक्रियता और संगठन के उद्देश्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा रखने की प्रेरणा दी।इस नवगठित कार्यकारिणी में संयुक्त विभाग संगठन मंत्री (इटावा-उरई विभाग) के रूप में सौरभ शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। विभाग संयोजक की भूमिका सुदीप सिंह चौहान को दी गई है, जबकि आयुष शुक्ला को सह विभाग संयोजक बनाया गया है। जिले के स्तर पर अंशुल दुबे को जिला प्रमुख, भानु प्रताप सिंह को जिला संयोजक और लक्ष्मी अवस्थी को सह जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। वहीं छात्रा इकाई की जिम्मेदारी ललिता राजपूत को सह विभाग छात्रा प्रमुख के रूप में दी गई है।संगठन ने भरोसा जताया है कि यह कार्यकारिणी राष्ट्र निर्माण, छात्र जागरूकता, और शैक्षणिक सुधारों के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका निभाएगी। परिषद का उद्देश्य छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में परिवर्तित करना है, और इसी संकल्प के साथ नवगठित टीम कार्यभार संभाल रही है।
